कार्यवाही:पत्रकार जगेन्द्र हत्याकांड में कोतवाल सहित पांच पुलिस कर्मियों पर गाज

Uncategorized

rammurti-vrmaa-jogendr-spaa1 copyलखनऊ:शाहजहांपुर में पत्रकार जगेन्द्र सिंह की हत्या के आरोपितों पर कार्रवाई में शिथिलता के आरोप से घिरी सरकार ने पुलिस इंस्पेक्टर प्रकाश राय, उपनिरीक्षक क्रांतिवीर सिंह समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। मगर, आरोपित राज्यमंत्री राम मूर्ति वर्मा के खिलाफ कार्रवाई पर चुप्पी साधे रखी।

पुलिस प्रवक्ता ए.सतीश गणेश ने बताया कि जगेन्द्र की हत्या विवेचना में तत्कालीन इंस्पेक्टर प्रकाश राय, उपनिरीक्षक क्रांतिवीर सिंह, सिपाही उदयवीर, सुभाष चन्द्र व मंजूर का नाम प्रकाश में आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर प्रकाश राय का कुछ दिन पहले झांसी स्थानांतरण हो गया था, हत्या की विवेचना में उनका व अन्य पुलिस कर्मियों का नाम आने पर शाहजहांपुर के एसपी ने झांसी के एसएसपी को रिपोर्ट भेजी थी, जिसके आधार पर उन्हें निलंबित किया गया है। अन्य पुलिस कर्मियों को शाहजहांपुर के एसपी ने निलंबित किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जगेन्द्र की हत्याकांड की अब तक की विवेचना में एक स्वतंत्र गवाह का नाम सामने आया है, जिसका बयान दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों के दल ने जो भी साक्ष्य हासिल किये हैं, उनका परीक्षण किया जा रहा है। हत्या में नामजद राज्य मंत्री के एक मकान में ताला बंद पाया गया, वहां की छानबीन का प्रयास किया जा रहा है। मृत्यु के पूर्व मजिस्ट्रेट को दिये गये जगेन्द्र के बयान को पढऩे के लिए विवेचक जेपी तिवारी ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है। सोमवार को इजाजत मिलने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि इस वारदात की तफ्तीश वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को देखरेख में की जा रही है।मंत्री की गिरफ्तारी पर चुप्पी

सामान्यत: पुलिस गैरसंज्ञेय अपराधों में भी आरोपित के घर-दुकान, कार्यालय पर दबिश देना शुरू कर देती है। लोगों को पकड़ लिया जाता है। मगर हत्या में आरोपित पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री राममूर्ति वर्मा को हिरासत में क्यों नहीं लिया जा रहा? इस सवाल पर पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि हत्या की विवेचना हो रही है। फोरेंसिक साक्ष्य से लेकर परिस्थिति जन्य साक्ष्य तक जुटाये जा रहे हैं। पुलिस हड़बड़ी में कोई कार्रवाई कर किसी भी आरोपित को अदालत से बचने का मौका नहीं देना चाहती है।

पीडि़त व गवाहों की सुरक्षा के निर्देश

पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि शाहजहांपुर पुलिस को पीडि़त परिवार व गवाहों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिये गये हैं। स्वतंत्र गवाहों का आह्वïान किया गया है कि वह निर्भीक होकर बयान दर्ज करायें। आवश्यकता पडऩे पर वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर भी उन्हें जानकारी दे सकते हैं।