मुंबई: मुंबई पर एक बार फिर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। लश्कर-ए-तोयबा के निशाने पर है मुंबई और गुजरात। खूफिया विभाग के मुताबिक पाकिस्तानी ग्रुप लश्कर भारत में आतंक फैलाने की साजिश रच चुका है और वो भी 26/11 की तर्ज पर।
अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए सीमा पार आतंकियों का जत्था तैयार है, जिसमें फिदायीन दस्ता भी है। आतंकियों के निशाने पर मुंबई के रेलवे स्टेशन हैं। वैसे तो समय-समय पर सीमा पार बैठे आतंकी देश मैं आतंक फैलाने की साजिश रचते रहते हैं और उसके आधार पर खुफिया एजेंसियां इनपुट भी देती रहती हैं, लेकिन इनपुट की महत्वता किस सोर्स से है यह सबसे ज्यादा मायने रखता है और उसी से गंभीरता सामने आती है।
ह्यूमन इंटेलिजेंस ने जिस बात की पुष्टि की है उसके मुताबिक लश्कर के आतंकी इस बार फिर से रेलवे स्टेशन को निशाना बना सकते हैं। इस मिशन को अंजाम देने के लिए इस बार फिर से 8 से 10 आतंकी ट्रेनिंग पूरी करके जत्थे के रूप मैं तैयार हैं। इन आतंकियों में सुसाइड बॉम्बर भी शामिल हैं। मकसद बिलकुल साफ है कि अगर किसी भी स्थिति में पकड़े जाने का खतरा हो तो अपने आपको उड़ाया जा सके और आसपास ज्याद से ज्यादा नुकसान पहुंचाया जा सके।