फर्रुखाबाद: प्रदेश सरकार कि कौशल विकास योजना के बीते वर्ष प्रशिक्षण देने वाले सभी निजी संस्थाओ को गैर मानक पाते हुये जिला समन्वयक ने जाँच में फेल कर दिया है| जिससे नये वर्ष के प्रशिक्षण कराने को लेकर संकट गहरा गया है|
डीपीएमयू कार्यालय के जिला समन्वयक एसएन राम ने जनपद में कौशल विकास का प्रशिक्षण करा चुके सभी निजी संस्थाओ को अमानक घोषित कर दिया है| जिसमे श्री राम न्यू होरिजन प्रा०ली० पर प्रशिक्षण केन्द्र फर्रुखाबाद में पुरुष शौचालय, साफ पानी का ना होना, प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों कि बैठने कि पर्याप्त व्यवस्था ना होना व डीपीएमयू कार्यालय को समय से रिपोर्ट उपलब्ध ना कराना, श्री वैष्णो एजू० सोएटीएम ग्लोबल बिजनेश स्कूल फर्रुखाबाद में निजी बच्चो का अध्यापन कार्य, पेय जल कि व्यवस्था ना होना, फर्जी उपस्थिति दर्ज करना व डीपीएमयू कार्यालय को समय से रिपोर्ट उपलब्ध ना कराना, एसेक्ट फर्रुखाबाद केंद्र पर महिला एवं पुरुष अलग-अलग शौचालय कि व्यवस्था ना होना, डीपीएमयू कार्यालय को समय से रिपोर्ट उपलब्ध ना कराना, सेबिज इन्फोटेक ली० कायमगंज के केंद्र पर शौचालय कि व्यवस्था ना होना, अधिकांश शिक्षक अनुपस्थित रहना व डीपीएमयू कार्यालय को समय से रिपोर्ट उपलब्ध ना कराना, एसेक्ट नवाबगंज केंद्र पर प्रशिक्षण लेने वालो के बैठने व पेय जल कि उचित व्यवस्था ना होना,श्री वैष्णो एजू० सोएटीएम ग्लोबल बिजनेश स्कूल शमसाबाद कायमगंज के बैच पोर्टल पर ना होना आदि कमियों को देखते हुये इन्हे अमानक पाया गया| जिसके बाद जिला समन्वयक एसएन राम ने सभी केन्द्रों को नये केंद्र स्थापित करने के लिये और मानक पूरे करने के निर्देश दिये गये है| सबाल यह उठता है कि जब इन संस्थाओ के पास संस्थान नही थे तो फिर बीते वर्ष इन्हे प्रशिक्षण का ठेका किसने और किसके कहने पर दिया गया| इसका जबाब किसी के भी पास नही है|
जिला समन्वयक एसएन राम ने बताया कि सभी निजी प्रशिक्षण संस्थाओ को अपनी कमियाँ पूरी करने के निर्देश दिये गये है| कि किसी भी प्रशिक्षण को रद्द नही किया गया| नये बैच जल्द प्रारम्भ कर दिये जायेगे|