लखनऊ: संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2015 की काउंसिलिंग शुक्रवार से शुरू हो गई। । इसमें कुल 1,62,564 अभ्यर्थी अपनी निर्धारित तारीख एवं रैंक के हिसाब से प्रतिभाग करेंगे। इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया में 11 विश्वविद्यालयों के 1752 महाविद्यालय में करीब 1,79,100 सीटों के लिए काउंसिलिंग होगी।
इनमें 100 अनुदानित एवं 1652 स्ववित्तपोषित महाविद्यालय हैं। अनुदानित कॉलेजों में 7670 एवं स्ववित्तपोषित में 1,71,430 सीटें उपलब्ध हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रोफेसर वाई के शर्मा के मुताबिक काउंसिलिंग प्रक्रिया के प्रथम चरण में टोकन वितरित किया जाएगा। द्वितीय चरण में दस्तावेजों एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा। तृतीय चरण में काउंसिलिंग शुल्क जमा होंगे जबकि चतुर्थ चरण में एनआइसी की ओर से अभ्यर्थियों को एक पिन कोड दिया जाएगा। पांचवे चरण में अभ्यर्थी अपने इच्छानुसार महाविद्यालय का चयन कर सीट लॉक करेंगे। इसके लिए उन्हें दो से तीन दिन का समय दिया जाएगा। अभ्यर्थी यह कार्य घर से अथवा किसी इंटरनेट कैफे के माध्यम से कर सकते हैं। छठे चरण में अभ्यर्थियों को उनके चुने गए कॉलेजों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। सातवें चरण में अभ्यर्थियों को चयनित महाविद्यालयों में वित्त अधिकारी लखनऊ विश्वविद्यालय के नाम ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसके बाद छात्र-छात्राओं को एनआइसी की वेबसाइट से कंफर्मेंशन लेटर प्राप्त करना होगा। जिन अभ्यर्थियों को महाविद्यालय का आवंटन नहीं हो सकेगा, वह काउंसलिंग केंद्र से डिमांड ड्राफ्ट तीन दिन में वापस ले लेंगे। आठवें एवं अंतिम चरण में अभ्यर्थी आवंटन पत्र प्राप्त होने की तारीख के तीन दिन के भीतर आवंटित महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से प्रवेश ले लेंगे।
पासवर्ड भूलने पर मिलेगा सहयोग
अगर कोई अभ्यर्थी पासवर्ड भूल जाता है तो उसे यूपीबीएड.एनआइसी.इन की वेबसाइट पर जाकर रिसेंड पासवर्ड के विकल्प पर बटन दबाना होगा। अभ्यर्थी अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पांच सौ रुपये का ड्राफ्ट नंबर और कैप्चर इमेज डालकर फिर से पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं।