नई दिल्ली: क्या अंतरंग पलों के ठीक बीच कोई महिला किसी पुरुष को ‘न’ कह सकती है? अगर वो ऐसा कहती है तो क्या ये पुरुष के प्रति उसका अनुचित व्यवहार माना जाना चाहिए? सोशल मीडिया पर इन दिनों इन सवालों को लेकर बहस छिड़ी हुई है। विवाद की शुरुआत तब हुई जब अमेरिका की एक जानी मानी सेक्स थेरेपिस्ट ने महिला की ‘न’ को गलत करार दिया।
अमेरिका की मशहूर सेक्स थेरेपिस्ट डॉ रूथ वेस्थीमर ने टीवी शो में कहा कि बिस्तर पर अंतरंग अवस्था में किसी महिला का सेक्स के लिए मना करना गलत बात है। डॉ रूथ ने कहा कि जब एक युगल बिना कपड़ों के हमबिस्तर होता है तो उत्तेजना के बीच महिला का सेक्स से इनकार करना गलत है। यह बिल्कुल संभव नहीं है।क्या अंतरंग पलों के ठीक बीच कोई महिला किसी पुरुष को ‘न’ कह सकती है? सोशल मीडिया पर इन दिनों इन सवालों को लेकर बहस छिड़ी हुई है।
86 साल की डॉ रूथ ने यहूदी परंपरा तलमुद का उल्लेख करते हुए कहा कि जब पुरुष बिस्तर पर उत्तेजित होता है तो उसका दिमाग उसके सिर से गायब हो जाता है। हालांकि जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनके बयान का मतलब बलात्कार को समर्थन देना नहीं था, बल्कि ये कहना था कि अगर किसी महिला को सेक्स नहीं करना है तो उसे बिना कपड़ों के पुरुष के साथ हमबिस्तर नहीं होना चाहिए।