कार्यवाही कि जगह पुलिस का पीडितो पर लाठी चार्ज

Uncategorized

ajy vathmफर्रुखाबाद: बीती रात थाना मऊदरवाजा पुलिस ने पीडितो पर एक बार पुराना इतिहास दोहरा दिया| कार्यवाही ना करके पुलिस ने ग्रामीणों पर अंधाधुंध लाठीयां चला दी जिससे कई ग्रामीण जख्मी हो गये| बाद में मिडिया कर्मियों के पंहुचने पर पुलिस बैकफुट पर आ गयी|
बीते शुक्रवार कि रात थाना क्षेत्र के ग्राम गढिया निवासी अजय कुमार वाथम पुत्र रामसिंह अपनी पानीपूरी बेंच कर घर लौट रहा था| तभी रात तकरीबन दस बजे गाँव के ही कुछ दूर कार सबार कुछ लोगो ने उस पर हमला बोल दिया|

उसे बेहरहमी से पीट दिया| बेटे कि चीखपुकार सुनकर अजय कि माँ विमला देवी मौके पर पंहुच गयी| तो बदमाशो ने उनके साथ भी जमकर मारपीट कर दी| बो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी| चीखपुकार सुनकर ग्रामीणों ने दो बदमाशो को दबोच लिया| घटना कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गयी| ग्रामीणों ने रंगे हाथो दो पेशेवर बदमाशो को पकड़कर पुलिस के ह्बाले कर दिया|

पुलिस दोनों को लेकर थाने चली गयी और कुछ देर बाद पुन: आयी और ग्रामीणों पर लुट का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही की धमकी देते हुये लाठी चार्ज कर दिया| जिसमे कई ग्रामीण जख्मी हो गये| जिसमे आशीष पाल पुत्र बाबूराम पाल के सर में पुलिस की लाठी लगने से उसका सर फट गया| ग्रामीण अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागे| पुलिस ने काफी देर तक ग्रामीणों पर अपना कहर ढाया| इसके बाद पुलिस का उग्र रूप देख किसी ग्रामीण ने एक नम्बर भरोसे का से फोनकर पुलिस के अत्याचार की शिकायत की| जिसके बाद पुलिस खुद पीड़ित अजय के पिता रामसिंह को वापस जीप से गाँव में छोड़ गयी|