बाजार में जल्द आएंगे प्लास्टिक के नोट

Uncategorized

देश में जाली नोटों के बढ़ते कारोबार पर लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक प्लास्टिक के नोट जारी करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। केन्द्रीय बैंक जल्दी ही देश के सभी बैंकों के साथ बातचीत कर के इस बारे में नए मानक तय करेगा। ये बातें खुद रिजर्व बैंक के गवर्नर डा. डी सुब्बाराव ने कही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जाली नोट की समस्या देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा खतरा बनती जा रही है।

डा. सुब्बाराव ने बताया कि आस्ट्रेलिया, सिंगापुर जैसे देशों ने प्लास्टिक करेंसी को अपना लिया है। और इससे वहां जाली नोटो की गुंजाइश ही खत्म हो गई है। इसे देखते हुए ही भारत में भी प्लास्टिक के नोटों को चलन में लाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

देश की अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से विकास कर रही है और जल्दी ही वह न सिर्फ चीन की अर्थव्यवस्था के समानांतर पहुंच जाएगी बल्कि उससे भी आगे निकल जाएगी। डा. सुब्बाराव ने बताया कि चीन की अर्थव्यवस्था के तेजी से विकास का मुख्य कारण वहां गांवों और दूरस्थ इलाकों में सड़कों और विद्युत व्यवस्था का जाल बिछना है। भारत में भी अब इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।