गंगा स्नान करने गये जीजा साले डूबे

Uncategorized

gangaफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) थाना क्षेत्र के ढाईघाट पर गंगा स्नान करने गये जीजा साले की गंगा मे डूबकर मौत हो गयी| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है|
गंगा दशहरा पर क्षेत्र के ग्राम खुड़ना धमधमा निवासी 20 वर्षीय राजन उर्फ अंजू पुत्र नरेश चन्द्र अपने भाई के साले 15 वर्षीय विजय लक्ष्मण पुत्र वीरेंद्र निवासी कितियापुर तालग्राम कन्नौज के साथ शुक्रवार को सुबह गंगा स्नान करने गये थे| तभी अचानक दोनों गंगा की गहराई में चले गये| जिस पर दोनों की गंगा में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी| तकरीबन दो घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद के बाद दोनों के शव बाहर निकाले जा सके| विजय अपने जीजा के घर अभी एक सप्ताह पहले ही आया था|

घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम बीडी वर्मा, सीओ कायमगंज एके रावत मौके पर पंहुचे| पुलिस ने शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|