फर्रुखाबाद: कौशल विकास के अंतर्गत होने वाले प्रशिक्षण को लेकर आईटीआई स्थित जिला समन्वयक के कार्यालय में बुलाई गयी बैठक में लोहिया ग्रामो में प्रशिक्षण देंने को लेकर चर्चा की गयी| लेकिन वही जनपद के मुख्य केंद्र आईटीआई में ही एक भी प्रशिक्षण केंद्र नही खुल सका|
बताते चले की कौशल विकास के प्रशिक्षण हेतु जनपद में शासन के द्वारा सेबिज इ० लि०, ऐसेक्ट, श्रीराम न्यू होरिजन प्रा० लि०, श्री वैष्णो एजुकेशन सोसाइटी ए०टी०एम० ग्लोबल बिजनेस स्कूल, आईए० सी०एम० स्मार्ट लर्न लि० और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान( जीआईटीआई) को अधिकृत किया गया था| पहले जनपद में प्रशिक्षण दिलाने का लक्ष्य 3090 था लेकिन बाद में 11 फरवरी को 2015 को यह लक्ष्य 1498 कर दिया गया था| जिसमे आईटीआई में एक भी बच्चे को प्रशिक्षण नही दिया जा सका| वही जिला कौशल विकास के सेंटर पर लैब स्थापित कराई जा सकी| जिससे शासन की एक मात्र सरकारी मशीनरी पूरी तरह फेल हो गयी|
वही कुल निजी संस्थाओ ने मिलाकर 1498 के लक्ष्य पर 1274 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया| फ़िलहाल पिछले 14-15 में सरकारी मशीनरी पूरी तरह वैशाखी पर नजर आयी|मंगलवार को आयोजित बैठक में सात विकास खंडो में वर्ष 15-16 के लिये लोहिया ग्राम में कौशल विकास के प्रशिक्षण कराने को लेकर संस्थाओ को आवंटन किये गये|