भंडारे में खाना परोसने से दलितों को रोका, दो दर्जन पर मुकदमा

Uncategorized

dalitबरेली: छुआछूत और जातीय भेदभाव की खाई अभी पटी नहीं है। ताजा मामला बरेली हाफिजगंज थानाक्षेत्र के गांव नरई नौआ नगला का है। यहां भंडारे में खाना परोसने से दलितों को रोका गया और मारपीट की गई। आरोप है कि पिछड़ा वर्ग के कुछ लोगों ने अम्बेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने दस नामजद तथा दो दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गांव के ब्रह्मदेव स्थल पर हर साल भंडारा आयोजित होता है। अंबेडकर समाज पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष प्रेम पाल गौतम सहित कइयों का आरोप है कि इस बार भंडारे में गांव के पिछड़ा वर्ग के लोगों ने उनके आने पर रोक लगा दी और कहा है कि चंदा बराबर दोगे, लेकिन भंडारे में खाना नहीं परोसोगे। विरोध किया तो उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और मारपीट भी की गई। इसके बाद पिछड़ा वर्ग के लोगों ने गांव में अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी।

सूचना पर पहुंचे एसओ ने प्रतिमा की मरम्मत कराई। पुलिस ने दस नामजद समेत दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ नरेश कुमार का कहना है कि दलितों को भंडारे में सहयोग से मना करने की बात प्रकाश में आई है। उन लोगों ने अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है।