सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित

Uncategorized

result cbceनई दिल्ली:सीबीएसई के 12वीं के छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया। सीबीएसई के 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। और इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। 87.56 फीसदी लड़कियां जबकि 77.77% लड़के पास हुए हैं।

साकेत के न्यू ग्रीन पब्लिक स्कूल की एम गायत्री 496 नंबरों के साथ ओवरऑल टॉपर रहीं। दूसरी टॉपर 495 नंबरों के साथ नोएडा के एमिटी की मैत्री मिश्रा रहीं।सीबीएसई के 12वीं के छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया। जाएगा। सीबीएसई के 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं।परीक्षा परिणाम को जानने के लिए विद्यार्थी सीबीएसई द्वारा जारी इंटरनेट और मोबाइल दोनों सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in पर जान सकते हैं।

साथ ही Interactive Voice Response System के तहत नंबर डायल करके भी अपना रिजल्ट पता कर सकते हैं। इस साल करीब 11 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी है। वहीं, सीबीएसई के 10वीं के नतीजे 27 मई को आएंगे। है।अगर आप वेबसाइट पर रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं तो एसएमएस के जरिए इस नंबर पर : 58888111 ( वोडाफोन, रिलायंस, एयरसेल, आइडिया) किसी भी नेटवर्क पर रिजल्ट मंगवा सकते हैं। और अगर आप बीएसएनएल के यूजर हैं तो इसे एसें मैसेज करें और फोन पर देखें अपना रिजल्ट : CBSE 12 roll no Send SMS to 57766 BSNLउदाहरण के लिए अगर आपका रोल नंबर 7823567 है और आप वोडाफोन नेटवर्क पर एसएमएस के जरिए रिजल्ट मंगवाना चाहते हैं तो टाइप करें CBSE 12 7823567 और 58888111 पर भेज दें।