उप्र में अब दो रुपये में समाजवादी पेयजल

Uncategorized

waterलखनऊ:परिवहन निगम अब यात्रियों को महज दो रुपये में शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध कराएगा। समाजवादी पेयजल वाटर कूलर एटीएम योजना के तहत प्रदेश के 200 बस स्टेशनों पर आधुनिक वाटर प्यूरीफायर मशीनें लगाई जाएंगी।

रोडवेज बस स्टैंडों पर यात्रियों को पेयजल की किल्लत का सामना कमोवेश हर जगह करना पड़ता है। ज्यादातर हैंडपंप खराब पड़े रहते हैं और बिजली संकट के कारण वाटर कूलर भी ठंडा पानी नहीं दे पाते। ऐसे में सामान्य यात्री पानी के लिए तरस जाते हैं। मजबूरी में वे पाउच का पानी पीकर बीमारियों को न्योता देते हैं। इन सबसे निजात दिलाने के लिए अब बस स्टेशनों पर अति आधुनिक वाटर प्यूरीफायर मशीन लगाई जाएंगी। मशीन से सादा एक लीटर पानी के लिए यात्री को एक रुपये और ठंडा एक लीटर पानी के लिए दो रुपये खर्च करने पड़ेंगे। पानी लेने के लिए बोतल की व्यवस्था यात्री को ही करनी होगी। पानी वितरण के लिए अलग से कर्मचारी रखा जाएगा।

योजना के लिए परिवहन निगम प्रशासन ने ब्राडेड कंपनी से समझौता किया है। कंपनी ही बस स्टेशनों में मशीन लगाकर देखभाल की जिम्मेदारी संभालेगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार के अनुसार यात्रियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बस स्टेशनों पर बहुत जल्द मशीनें लगाई जाएंगी। विभाग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं।