युवक की गंगा में डूबने से मौत

Uncategorized

gangaफर्रुखाबाद: गंगा में दोस्तों के साथ स्नान करने गये युवक का पैर अचानक गहरे में चले जाने के कारण वह डूब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी|

उड़ीसा के रामगढ़ निवासी तुलाराम पुत्र भुवने नाइक शहर कोतवाली के पांचाल घाट स्थित ब्लोजर कम्पनी में अपने भाई कसजू के साथ काम करता था| रविवार को वह अपने भाई व अन्य दोस्तों के साथ गंगा में नहाने गया था| तभी अचानक उसका पैर गहरे में चला गया| जिससे वह डूबने लगा| कसजू ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह असफल रहा| गोताखोरो की मदद से उसके शव को काफी मसक्कत के बाद निकाला जा सका| पुलिस ने मौके पर पंहुच कर जाँच की|