छुट्टी की आंच में झुलसा एमडीएम का चूल्हा,महा संघ ने किया विरोध

Uncategorized

mdmफर्रुखाबाद : गर्मी की छुट्टियों में भी छात्र-छात्रओं के लिए मध्यान्ह भोजन बनाने के शासन के निर्देश को शिक्षकों ने नकार दिया है। उत्तर प्रदेश राष्ट्रिय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री दिनेश नारायण सिंह के निर्देश पर जिलाध्यक्ष संजय तिवारी अगुवाई में शिक्षको ने बैठक कर रणनीति तैयार की| और गैर शैक्षिक कार्यो से मुक्त करने की मांग की|

संघ की फर्रुखाबाद इकाई की बैठक बढ़पुर स्थित एक विधालय में हुई। इसमें शिक्षकों ने एक स्वर से गर्मी की छुट्टियों में शिक्षकों की ओर से एमडीएम बनाने के शासन के आदेश का विरोध किया। जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में बच्चों को स्कूल में बुलाकर खाना खिलाना बिल्कुल आधारहीन फैसला है। कहा कि बच्चों को इस गर्मी में विद्यालय बुलाना ही गलत है। यह तो बीमारी या फिर किसी दुर्घटना को बुलावा देने जैसा कार्य है। कहा गया कि शिक्षकों के पास सरकार की ओर से प्रदत्त राशन व कनवर्जन कास्ट भी नहीं है तो वह भोजन कैसे बनवाएंगे। कहा गया कि मई व जून का मानदेय सरकार द्वारा नहीं दिए जाने से रसोइयों की ओर से भोजन बनाने से इनकार कर दिया गया है जिसके चलते इस विषम परिस्थिति में शिक्षकों को मिड डे मील बनवाने के लिए बाध्य किया जा रहा है जो कहीं से उचित नहीं है और शिक्षक दबाव बर्दाश्त नहीं करेंगे।

संगठन ने कहा है की विधालय प्रबंध समितियों से एमडीएम बनवाकर छात्र-छात्राओ को वितरित किया जाये| जिससे शिक्षको को ग्रीष्म कालीन अवकाश का लाभ मिल सके| छात्र-छात्राओं को शासन के अनुरूप एमडीएम प्राप्त हो सके|जिलामंत्री नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सभी जिलों में शिक्षक अपने जिलों में जिलाधिकारी को इस आदेश के विरोध में ज्ञापन देंगे। इस दौरान महेन्द्र वर्मा, सुखदेव दीक्षित, नरेश चन्द्र दुबे, संतोष कुमार, राजेश कुमार ,अनिल कुमार, पी आर कश्यप आदि लोग मौजूद रहे|