फर्रुखाबाद:(कमालगंज)थाना क्षेत्र के कानपुर-फतेहगढ़ मार्ग ऊबरीखेड़ा के पास रेलवे गुमटी के निकट कार दुर्घटना में घायल हुये लोगो को जब परिजन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पंहुचे तो अस्पताल में अव्यवस्था देख परिजन आक्रोशित हो गये| जिससे उन्होंने चिकित्सक के कमरे में तोड़फोड़ कर दी|
बीती रात कानपुर-फतेहगढ़ मार्ग पर मोहल्ला आजाद नगर निवासी कपड़ा व्यापारी अमित बाजपेई(38) की शुक्रवार रात कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। परिजनो मृत को शव गृह में रख दिया| जिसके बाद घायलों को सीएचसी में लेकर पंहुचे| जिन्हें कानपुर रिफर कर दिया गया| जिसमे विपिन को अस्पताल में ही रोक दिया गया| मृतक का शव देखकर विपिन की हालत खराब हो गयी| जब परिजन विपिन को लेकर अस्पताल के अन्दर पंहुचे तो आपातकालीन वार्ड में ताला लटक रहा था और चिकित्सक भी अपने घरो में सो रहे थे| वार्ड ब्वाय वीरेंद्र यादव ने इमरजेंसी की चाबी लाने को कहा। इसी बीच विपिन के ऊपर लगा पंखा किसी ने चला दिया। इस पर वार्डब्वाय ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पंखा बंद करो, इनवर्टर डाउन हो जायेगा। जनरेटर चलाने से मना कर दिया। डाक्टर को न बुलाने पर भीड़ प्रभारी चिकित्साधिकारी के आवास पर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया।कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें खिड़कियों में लगे शीशे टूट गए। चिकित्साधिकारी फिर भी आवास के बाहर नहीं निकले।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.मान¨सिंह वर्मा ने शनिवार सुबह थाने पहुंचकर सरकारी आवास पर तोड़फोड़, अभद्रता व गालियां देने के संबंध में तहरीर दी।डा.मान¨सह वर्मा ने बताया कि दुर्घटना में घायलों के आने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा.योगेंद्र मिश्रा, फार्मासिस्ट पीसी राजपूत, वार्डब्वाय वीरेंद्र ने इलाज कर घायलों को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया था। इनमें एक घायल की मौत हो चुकी थी।