अंतर जनपदीय भारोत्तोलन व मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ

Uncategorized

UPP PRTIYOGITAफर्रुखाबाद: कानपुर पुलिस जोन 19 वीं अंतर जनपदीय भारोत्तलन एवं मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ बीते दिन जिला जज राजन चौधरी व पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने फीता काट कर किया| जिसमे खिलाडियों ने दर्शको का जमकर मनोरंजन करने के साथ साथ अपने हुनर का लोहा भी मनवाया|

फतेहगढ़ स्थित स्व० ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्तेडियम में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम दिन 48 किलो मुक्कबाजी में महिला वर्ग में कानपुर नगर से किरन पाल ने कानपुर नगर की ही राजलक्ष्मी को मात दी| इसके साथ ही साथ 56 किलो वर्ग में झाँसी के आमिर अली को इटावा के बहादुर कुमार ने मात दी| 75 किलो भार वर्ग में झाँसी के विशाल सिंह कानपुर नगर के श्याम सुन्दर को हराया| 69 किलो भार वर्ग में कन्नौज के अभय कुमार ने इटावा के आशीष को पछाड़ दिया| इटावा के शिवकुमार ने ही इटावा के ही रविन्द्र को धुल चटाई| 75 किलो भार वर्ग में कानपुर के गजेन्द्र कुमार ने कन्नौज के प्रेमचन्द्र और 81 किलो भार वर्ग में फतेहगढ़ के बलवीर ने कानपुर के संतोष सिंह को हराया| वही वेट लिफ्टिंग में महिला वर्ग में 48 किलो भार वर्ग में कानपुर नगर की रमा शर्मा प्रथम फतेहगढ़ की नीतू, अलका द्वितीय,तृतीय स्थान पर रही| 53 किलो भार वर्ग में फतेहगढ़ की रतनेश कुमारी प्रथम, निधि वाजपेयी द्वितीय, स्थान पर रही| 58 किलो भार वर्ग में कानपुर की आकांक्षा प्रथम, फतेहगढ़ की रीना यादव द्वितीय स्थान व नीरज सिंह तृतीय पर रही|

मुक्केबाजी में निर्णायक की भूमिका संजीव कटियार, महेश यादव,प्रवल पाठक, सचिन सिंह, प्रिंस विशाल दीक्षित व सचिन्द्र सिंह ने अदा की| इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया, सीओ लासिटी योगेश कुमार, सीओ अमृतपुर कालूराम दोहरे, प्रतिसार निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे|