देखकर ऊंचाई, रिक्शे से उतर जा मेरे भाई

Uncategorized

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में यदि आप चढ़ाई वाली जगहों पर रिक्शे से नहीं उतरे तो आपकी जेब ढीली हो सकती है। स्थानी
य प्रशासन के एक आदेश के मुताबिक ऊंचाई वाली जगहों पर रिक्शे पर बैठा हुआ पाए जाने पर 500 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।

अलीगढ़ के डीएम के. रवींद्र नायक ने एक आदेश (सर्कुलर) जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अगर शहर में फ्लाईओवर, पुलों या चढ़ाई वाले अन्य स्थानों पर किसी व्यक्ति को साइकल रिक्शा पर बैठे हुए पाया गया तो उससे 500 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। नायक ने कहा कि मानवता के लिहाज से यह आदेश जारी किया गया है।

मुझे लगता है कि रिक्शेवाले को चढ़ाई वाली जगहों पर किसी व्यक्ति को बैठाकर रिक्शा खींचने में बहुत परेशानी होती है। ज्यादातर लोग चढ़ाई पर नहीं उतरते, जो मानवीय दृष्टिकोण से उचित नहीं है। जिला प्रशासन की तरफ से इस संबंध में आदेश इसी महीने के शुरुआत में जारी किया गया जो दो महीने में लागू कर दिया जाएगा।

नायक ने कह कि मैं चाहता हूं कि यह आदेश लागू होने से पहले अधिकारियों द्वारा लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जाए। इस आदेश के बारे में लोगों को परिचित कराने के लिए प्रशासन की तरफ से लोगों के बीच पर्चियां बांटी जा रही हैं। साथ ही शहर के कई इलाकों में आदेश से संबंधित पोस्टर और होर्डिंग भी लगाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को इसके बारे में पता चल सकेगा।