दिन भर चला पुलिस और अबैध कब्जेदारों में चूहा बिल्ली का खेल

Uncategorized

sunil rathaurफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान, नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर सुनील कुमार वर्मा की कड़ी नजर होने के बाद भी फतेहगढ़ जेएनबी रोड स्थित कमिश्नर की भूमि पर अबैध कब्जेदार काबिज होने का पूरा प्रयास कर रहे है| डीएम के आदेश पर अबैध कब्जेदारो को पुलिस ने खदेड़ दिया| लेकिन पुलिस क्ले साथ वह चूहा बिल्ली का खेल खेलते रहे|

नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा लिखित पत्र कोतवाली फतेहगढ़ को भेजा गया और पुलिस को सख्त निर्देश दिये गये की किसी भी कीमत पर अबैध कब्जेदारो को भगाना है| वही दूसरी तरफ जिलाधिकारी श्री चौहान ने जमीन को दबंग कब्जेदारो से मुक्त कराने के लिये एसडीएम सदर व सीओ सिटी को अबैधकब्जे हटाने के भी निर्देश दिये| अधिकारियो को सूचना मिली की जमीन पर पुन: दबंग कब्जेदार कब्जा क्र रहे है| जिस पर तत्काल मौके पर कोतवाली फतेहगढ़ का फ़ोर्स भेजा गया| एसएसआई मिर्जा सदरे आलम बेग ने भारी पुलिस बल के साथ जेएनबी रोड पर दबिश दी| लेकिन पुलिस की भनक मिलते ही सभी मौके से खिसक गये| पुलिस बल तकरीबन दो घंटे तक मौके पर तैनात रहा|

दो घंटे बाद पुलिस सभी को चेतावनी देकर चली गयी तो मौके देखकर अबैध रूप से कब्जा कर रहे लोग अपना ईंट मशाला लेकर मौके पर पंहुच गये| और निर्माण कार्य करने लगे| तभी पुलिस को फिर भनक लग गयी तो पुन: पुलिस बल मौके पर पंहुच गया| पुलिस को देखकर फिर सभी भाग गये| शाम को अधिकारियो के निर्देश पर नायव तहसीलदार चुडामणि ने मौके पर पंहुचकर पैमाइश की|
नायव तहसीलदार ने बताया की

जिलाधिकारी ने बताया की कब्जे के सम्बन्ध में एसडीएम सदर व सीओ सिटी को निर्देश दिये है| किसी भी कीमत पर अबैध कब्जा नही होने दिया जायेगा|