12वीं में नर्मदा व 10वीं में अर्नव ने मारी बाजी

Uncategorized

penफर्रुखाबाद : सोमबार को आये आईसीएसई 10वीं में चिकित्सक एनपी सिंह के बेटे सीपीवीएन इंटर कालेज कायमगंज के छात्र अर्नव चौहान ने 96.4 प्रतिशत व आईएससी 12वीं में इसी विद्यालय की छात्रा नर्मदा चौहान ने 93 फीसदी अंकों के साथ जिले में पहला स्थान पाया।

आईसीएससी में माडर्न पब्लिक स्कूल फर्रुखाबाद के साकिब कलीम 94 फीसदी अंकों के साथ द्वितीय व इसी विद्यालय के आदित्य चतुर्वेदी 93 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। माडर्न पब्लिक स्कूल के प्रतीक कुमार, सीपीवीएन की अवंतिका बाजपेयी व दिव्यांशी पांडेय ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा स्थान पाया। सीपीवीएन कायमगंज की प्रत्यूषा अग्रवाल 91.6 फीसदी अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आयीं। मार्डन पब्लिक स्कूल की प्रिया राजपूत व श्रुति शाक्य ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ छठा स्थान पाया। 90 प्रतिशत अंकों के साथ सातवां स्थान सीपीवीएन के दीपक सक्सेना व मार्डन पब्लिक स्कूल की आयुषी गुप्ता को मिला। सीपीवीएन के ललित मोहन त्रिपाठी 89.4 फीसदी अंकों के साथ आठवें, नरेंद्र पाल 89 प्रतिशत अंकों के साथ 9वें व प्रतीक राज 88.6 फीसदी अंकों के साथ 10वें स्थान पर रहे।

आईएससी 12वीं में सीवीपीएन के विद्यार्थियों ने टाप टेन के 8 स्थानों पर कब्जा किया। अपूर्व ¨सह 91.50 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, दिव्या श्रीवास्तव 90.25 के साथ तृतीय, आयुषी गुप्ता 89.50 के साथ चतुर्थ, अभय पांडेय 88.25 के साथ पांचवें, अपूर्वा ¨सह 88 के साथ छठे, प्रांजल ¨सह 87.5 के साथ सातवें स्थान पर रहे। माडर्न पब्लिक स्कूल के सुमित तोमर ने 84 फीसदी अंकों के साथ आठवां व इसी विद्यालय की मानसी वर्मा ने 82 फीसदी अंकों के साथ 9वां स्थान अर्जित किया। सीपीवीएन की सेजल गंगवार 81.70 फीसदी अंकों के दसवें स्थान पर रहीं ।