फर्रुखाबाद: बीते 16 अगस्त को बदमाशो और लुटेरो के हौसले इस कदर बुलंद है की उन्होंने दिन दहाड़े नगर के बीचोबीच बैंक के सामने 9 लाख की तमंचो के बल पर लूट कर ली थे | लुटेरे पेट्रोल पम्प मालिक से नगदी लूटने के बाद तमंचे लहराते हुए भाग निकले| मौके पर तत्कालीन एसपी ने पहुंच कर पूछताछ की|
नगर कोतवाली अंतर्गत ठंडी सड़क पर स्थित गुप्ता पेट्रोल पम्प के मालिक विजय गुप्ता पुत्र देवेन्द्र गुप्ता निवासी आवास विकास अपने सेल्समेन नरेंद्र से 9.50 लाख रुपये लेकर कार से ठंडी सड़क स्थित आईडीबीआई बैंक में जमा करने के लिए कैश लेकर कार से बैंक पहुंचे थे तभी गुप्ता की कार के पीछे से तीन बाइको पर 6 लुटेरे आये और एक बदमाश ने विजय के सर पर तमंचा सटा दिया वही दुसरे ने कार में ही बैठे सेल्समैन नरेन्द्र के तमंचा लगा दिया और कार में रखा कॅश का झोला लूट लिया घटना के समय कार लगभग बैंक के सामने ही खड़ी थी| जबकि बदमाशो ने अपनी मोटरसाईकिले घटना स्थल से लगभग 25 मीटर दूर खड़ी की थी तीनो पर एक एक बदमाश मोटरसाईकिल स्टार्ट करे खड़े थे|
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मोटरसाईकिलो पर सबार हुये और आईटीआई की तरफ फरार हो गये थे | बदमाशो को लूट करते कई स्थानीय लोगो ने देखा लेकिन किसी ने भी उन्हें पकड़ने की हिम्मत नही की थी | घटना की विवेचना शहर कोतवाल की दी गयी लेकिन जाँच जादा आगे नही बढ़ सकी| घटना हुये लगभग नौ महीने गुजर चुके है| क्षेत्राधिकार नगर वाईपी सिंह ने बताया की घटना के सम्बन्ध में जाँच चल रही है|