फर्रुखाबाद: प्रतिबंधित कारतूसो की बिक्री करने के मामले में जाँच कर रही लखनऊ एसटीएफ टीम एटा, कासगंज सहित पांच जिलो के आरमोरर पर शिकंजा कास सकती है| फिलाहाल पुलिस ने दो दिन की रिमांड खत्म होने पर आर मोरर रजनीश पाण्डेय को जेल में दाखिल कर दिया|
मामले के विवेचक कोतवाली फतेहगढ़ के एसएसआई मिर्जा सदरे आलम बेग आरोपी रजनेश को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लखनऊ लेकर गये| जिसके बाद उसे एसटीएफ के सामने पेश किया गया| एसटीएफ ने रजनीश पाण्डेय से पूंछतांछ में मिली जानकारी के हिसाब से जनपद जालौन व इटावा में छापेमारी की| लेकिन कोई खास तथ्य सामने नही आया| जिसके बाद समय सीमा समाप्त होने पर पुलिस रजनीश को बापस ले आयी| उसे जिला जेल में दाखिल कर दिया गया| एसटीएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जाँच में मेरठ, लखमीपुर खीरी, जालौन, कासगंज, एटा जनपद के आर मोरर के नाम प्रकाश में आये है| जिस पर जाँच भी शुरू हो गयी है|
एसएसआई मिर्जा सदरे आलम बेग ने बताया की अभी कोई खास तख़्त सामने नही आया है| जाँच चल रही है| जल्द खुलासा किया जायेगा|