फर्रुखाबाद: पुलिस द्वारा एसटीएफ लखनऊ के सामने पेश किये गये आरमोरर रजनेश पाण्डेय व बीते दिनों दबोचे गये दो आरोपियों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपीयो ने प्रतिबंधित कारतूसो की खेप फिरोजाबाद व इटावा में बेंची थी| एसटीएफ कारतूस के खरीददारो की तलाश में जुट गयी है|
बीते नौ मई को ही एसटीएफ लखनऊ ने प्रतिबंधित कारतूस की खरीद फरोख्त के मामले में सहारनपुर पुलिस लाइन के आर मोरर सुदेश सिंह उर्फ़ मलिक पुत्र रतन सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 140 कारतूस 9 एमएम, 24 कारतूस 38 बोर के बरामद किये थे| इसके साथ ही मोहम्मद इदरीश पुत्र अब्दुल सनीफ निवासी बरबनान गली मुग़लपुरा मुरादाबाद, इसके [पास से 350 कारतूस 303 बोर एक टिकट मुरादाबाद से सहारनपुर को सहारनपुर बस स्टाफ तिराहा सदर कोतवाली सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया था| जिनके खिलाफ सहारनपुर सदर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है| एसटीएफ अब यह जानने का प्रयास कर रही है की आखिर आरोपीयो ने किस किस को कारतूस बिक्री किये और इनका गेंग कितना बड़ा है| अभी आरमोरर एक दिन की और पुलिस रिमांड पर है| इस दौरान पुलिस के कई अहम सबूत हाथ लग सकते है|
एसटीएफ लखनऊ के प्रभारी सुदीप मिश्रा ने जेएनआई को बताया की आरोपियों से पूंछताछ के दौरान यह जानकारी मिली है कारतूसो की बिक्री फिरोजाबाद व् इटावा में भी की गयी है| जिससे अब दोनों जनपदों के कारतूसो के खरीददारो के पते तलाशने का प्रयास किया जा रहा है |