सपा के साथ विद्रोहियों का निष्कासन तय

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जियाउद्दीन ने जांचकर पार्टी के विद्रोही 6 नेताओं की रिपोर्ट जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव को सौंप दी है| श्री यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी संस्तुति सहित जांच रिपोर्ट कार्यवाही के लिए पार्टी मुखिया मुलायसिंह यादव को भेज दी है जिनका पार्टी से निष्कासन होना तय है|

जांच कमेटी ने पार्टी के विधायक नरेन्द्र सिंह यादव व उनकी भाभी जिला पंचायत मंजूलता यादव युवजन सभा के जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह यादव बाबी, जिला पंचायत सदस्य रामविलास राजपूत, कायमगंज क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य गुड्डी यादव व उनके पति राम प्रकाश सिंह यादव उर्फ़ कल्लू को पार्टी के साथ भितरघात किये जाने का दोषी पाया गया है|

विधायक नरेन्द्र सिंह ने सपा मुखिया पर दवाव बनाकर अपनी भाभी को पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद का टिकट दिलाया था| मंजूलता, दृगपाल सिंह, रामविलास व गुड्डी ने बसपा प्रत्याशी को वोट देकर चुनाव जितवा दिया जिससे जिले के सपाईयों में बागी नेताओं के विरुद्ध जबदस्त रोष व्याप्त है|