फर्रुखाबाद: बीते 6 मई को सुबह सरकारी कारतूस की बिक्री करने में रंगे हाथ पकड़े गये आरमोरर को न्यायालय ने दो दिन की रिमांड दे दी है|
लखनऊ एसटीएफ संदीप मिश्रा ने पुलिस लाइन अलीगढ़ में तैनात आर मोरर रजनेश पाण्डेय निवासी कमलपुर भोगांव मैनपुरी, पुलिस लाइन फतेहगढ़ में तैनात सिपाही अनुज वर्मा पुत्र लाल बहादुर निवासी जसमापुर गजनेर कानपुर देहात व 25 वर्षीय प्रभात मिश्रा पुत्र ज्ञानेद्र चन्द्र मिश्रा निवासी जगन्नाथपुर खिखडी भदोई को सरकारी कारतूसो की बिक्री करने में भोलेपुर हनुमान मन्दिर के निकट से गिरफ्तार किया था| घटना के सम्बन्ध में कोतवाली फतेहगढ़ में मुकदमा पंजीकृत किया गया था| एसटीएफ ने मौके से 120 कारतूस 38 बोर व थ्री नाट थ्री के 29 कारतूस बरामद किये थे| मुकदमे की विवेचना कर रहे कोतवली के एसएसआई मिर्जा सदरे आलम बेग ने अदालत में आरोपी की रिमांड के लिये प्रार्थना पत्र दिया था|
सोमबार को आरोपी आर मोरर रजनीश पाण्डेय को पुलिस ने अदालत में पेश किया| अदालत में उसे 12 व 13 मई के लिये रिमांड पर दे दिया| रिमांड पर लेने के बाद यदि पुलिस की जाँच सही चली तो कई बड़े राज से पर्दा फास होगा|