फर्रुखाबाद: केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ में बवाल होने की खबर से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया| जिलाधिकारी मिनिस्ती एस मुख्यालय पर मोहर्रम पर शांति कमेटी की बैठक कर रही थी उसी समय वहां सेन्ट्रल जेल में वबाल होने की सूचना पहुँची|
आला अधिकारी ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर जाने का हुक्म दिया| अपर जिलाधिकारी सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, सीओ सिटी डीके सिसोदिया, इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार मिश्र, सिराज अहमद व एलआईयू इंस्पेक्टर तुरंत ही सेन्ट्रल जेल पहुंचे| अधिकारियों ने जेल के अन्दर जाकर व्यापक जांच-पड़ताल की|
अपर पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने बताया कि जेल में भंडारा आदि की जांच-पड़ताल की गई जांच में कोई कमी नहीं पायी गई| सूत्रों के अनुसार माफिया मुन्ना बजरंगी ने जेल में दवाव बनाया था| भाजपा नेता क्रष्णा नन्द राय की ह्त्या के मुकद्दमे में यहाँ की जेल में बंद मुन्ना बजरंगी बीते दिन दिल्ली पेशी से वापस लौट रहा था|
रास्ते में उसने बुलंदशहर की कोतवाली देहात वलीपुरा रोड स्थित होटल पर अपने हथियार बंद साथियों व पुलिस कर्मियों के साथ शराब की दावत उडाई| जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने होटल में छापा मारा| इस बात की भनक मिल जाने पर मुन्ना बजरंगी ने होटल छोड़ दिया था|