पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा से 597 छात्रों ने किया किनारा

Uncategorized

prikhsaफर्रुखाबाद : आठ केन्द्रो पर करायी गयी पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में 459 छात्रों ने मुंह मोड़ लिया| जबकि 3688 छात्र परीक्षा में शामिल हुए| दूसरी पाली में 138 अनुपस्थित रहे।

फतेहगढ़ में जीआईसी, राष्ट्रीय जनता इंटर कालेज, जीजीआईसी व एमआईसी में 1877 छात्रों व फर्रुखाबाद के रस्तोगी इंटर कालेज, रामानंद इंटर कालेज, जीआईसी व क्रिश्चियन इंटर कालेज केद्रों पर 2270 को परीक्षा देनी थी। फतेहगढ़ में 216 व फर्रुखाबाद में 243 छात्र अनुपस्थित रहे। पालीटेक्निक के लेक्चरर हरीश कुमार साहू ने फतेहगढ़ व परमांनद यादव ने फर्रुखाबाद में परीक्षा की व्यवस्था देखी।