27 गांव नगरपालिका में शामिल करने को लेकर रार

Uncategorized

ngrpalikaaफर्रुखाबाद : नगरपालिका परिषद बोर्ड की बैठक में 27 गांवों को पालिका में शामिल करने को लेकर सभासद किसी भी कीमत पर राजी नही हुये| जिसको लेकर विवाद की स्थित बनी रही|

सभासद असलम अंसारी ने कहा कि इस संबंध में तहसील से बनाया गया प्रस्ताव शासनादेश की मंशा को पूरा नहीं कर रहा है। पालिका में शामिल करने के लिए पहले से ही 27 गांवों सोता बहादुरपुर, विजाधरपुर, निनौआ, भाऊपुर, पपियापुर आदि का प्रस्ताव है| इसके साथ ही जसमई सहित कई गाँव को सूची में शामिल कर लिया गया लेकिन नक्से में कही भी उसका जिक्र तक नही किया गया है| एमएलसी मनोज अग्रवाल ने कहा कि ग्रामों को पालिका में शामिल करने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन तहसील में बनाये गए प्रस्ताव को पुन: संशोधन के लिये वापस भेजा जाना चाहिए।

भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि उन्हें प्रत्येक विधानसभा के लिये साल में एक करोड़ रुपये मिलते हैं। सभासद उसमें से विकास कार्यों के लिये अपना हिस्सा तय कर लें, उन्हें कोई आपत्ति नहीं है| बैठक में कई प्रस्तावों पारित किये गये| अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने कहा कि सभी पारित प्रस्तावों को जल्द ही गति दी जाएगी| बैठक में आय-व्यय के लेखाजोखा में करीब 40.19 करोड़ रुपये खजाने में दर्शाये गए हैं। करीब 14 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों के प्रस्ताव भी स्वीकृत हो गए हैं। इनमें से अधिकांश टेंडर 5 मई को डाले जाने हैं।

इस दौरान सभासद रामजी बाजपेयी,श्रीनिवास,सभासद फरीदा ताहिर, अजरा खानम,रवीश द्विवेदी ,राकेश गंगवार, रमला राठौर आदि भी मौजद रहे|