छपाई कुटीर उद्योग के कर्मियों का बीमा करने की तैयारी

Uncategorized

chandr pal vrmaaफर्रुखाबाद:वस्त्र छपाई कुटीर उद्योग सेवा संस्थान के द्वारा मजदूर दिवस पर छपाई कुटीर उधमियो से जुड़े कर्मियों की सुरक्षा हेतु बीमा कराये जाने की बात पर गम्भीरता से विचार किया गया|

शहर क्षेत्र के सधवाडा स्थित साध चौकी पर छपाई कारखाने से जुड़े कर्मचारियों एवं व्यापारियों ने हिस्सा लिया| इस दौरान दीपक साध ने कहा कि ताला बंदी हड़ताल देश को पीछे ढकेलती है, जापान की तर्ज पर काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुये समस्याये रखते है तो शासन व प्रशासन की उक्त लोगो की समस्या का निराकरण हडताल, आमरण अनशन की तर्ज पर कराये| चन्द्र पाल वर्मा ने कहा कि उधमियो व कर्मियों में दोस्ताना कायम होना चाहिए|

इस दौरान गोपाल बाबू पुरवार, गौरव गुप्ता, संजीव कुमार साध, राजीव साध, नरेश कुमार साध, विपिन साध, दिनेश कुमार साध रवि साध आदि लोग मौजूद रहे|