पंजीकरण को नहीं लगाने होंगे एआरटीओ के चक्कर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: वाहन खरीदने के बाद रजिस्ट्रेशन व नंबर लेने के लिये एआरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाने के दिन अब लद जाएंगे। एक मई से डीलर प्वाइंट रजिस्ट्रेशन व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिये गये हैं। एआरटीओ कार्यालय में इसके लिये तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

एआरटीओ देवमणि भारती ने बताया कि कार्यालय की ओर से सभी वाहन डीलरों को एक कोड आवंटित किया जायेगा। इस कोड माध्यम से साइट पर जाकर डीलर वाहन पंजीकरण फीस, टैक्स व वीआईपी नंबर चाहिये तो उसका शुल्क विभाग के खाते में आनलाइन जमा करेंगे। शुल्क जमा करने की कंप्यूटर रसीद के साथ डीलर वाहन की पंजीकरण पत्रावली उनके कार्यालय में जमा करेगा। चौथे दिन पंजीकरण प्रमाणपत्र डीलर को उपलब्ध करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इससे वाहनों के फर्जी पंजीकरण और विभाग में दलालों की दखल अंदाजी पर लगाम लेगेगी।