22 घंटे मलबे में दबा रहा चार महीने का बच्चा, जिंदा निकला!

Uncategorized

nepalकाडमांडू: आज नेपाल में भूकंप त्रासदी का पांचवा दिन है। नेपाल में राहत और बचाव का बड़ी सक्रियता से चल रहा है। एक ओर जहां नेपाल में जख्मी लोग जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं वहीं राहत बचाव के इस माहौल में चमत्कार भी दिखने को मिल रहें है। ऐसा ही चमत्कार नेपाल में सबसे ज्यादा तबाही झेलने वाले भक्तपुर में देखने को मिला। यहां राहत और बचाव कार्य के दौरान तकरबीन 22 घंटे बाद मलबे में दबा एक 4 महीने का बच्चा राहत टीम ने जिंदा निकाला। बच्चा एक दम ठीक है। और बच्चे को किसी तरह का परेशानी नहीं है, वहीं 80 घंटे बाद मलबे से एक नौजवान भी बचाया गया। नौजवान के चोटें आई है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बता दें, नेपाल में 25 अप्रैल 2015 को भारतीय समयानुसार 11 बजकर 41 मिनट पर 7.9 तीव्रता का भूंकप आया। जिसका केंद्र नेपाल में पोखरा में था। आईएमडी के मुताबिक नेपाल तब से अबतक तकरीबन 70 से अधिक भूकंप के झटके झेल चुका है। भूकंप से नेपाल में अबतक 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9500 के करीब लोग घायल हो चुकें है।