सारी रात मुफ्त में करें इंटरनेट इस्तेमाल

Uncategorized

BSNLलखनऊ: बीएसएनएल ने लैंडलाइन कनेक्शनों की घटती संख्या को गंभीरता से लेते हुए देशभर के 97 करोड़ उपभोक्ताओं को आकर्षित करने का फैसला किया है। बीएसएनएल की नई योजना के अंतर्गत उपभोक्ता इंटरनेट व लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल रात नौ से सुबह सात बजे तक अनलिमिटेड कर सकेंगे। यह योजना एक मई से लागू कर दी जाएगी। उपभोक्ताओं के यहां दोनों सुविधाएं उपलब्ध हैं तो खुद यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। बीएसएनएल ने इंटरनेट प्लान की योजना अपने 27 काम्बो प्लान पर दी है।

पूर्वी परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक एचआर शुक्ला ने बताया कि मात्र 20 से 45 रुपये के बीच अलग-अलग प्लान पर महीने का खर्चा बढ़ेगा। इस नई सुविधा से उपभोक्ता सारी रात मुफ्त में बात व ब्रॉडबैंड यानी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। उपभोक्ता अपने यहां लैंडलाइन फोन लगवाने के लिए 18003451500 पर संपर्क कर सकते हैं। बैठक में बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों में जीसी श्रीवास्तव, सतीश कुमार, जफर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

ब्रॉडबैंड काम्बो प्लान

बीबीजी सीएनटी काम्बो 630, बीबीजी स्पीड काम्बो 2949, बीबीजी सुपर स्पीड काम्बो 3899 वीडीएसएल, बीबीजी सुपर स्पीड काम्बो 5249, बीबीजी सुपर स्पीड काम्बो 7349, बीबीजी काम्बो यूएल 675, बीबीजी काम्बो यूएलडी 845, बीबीजी काम्बो यूएलडी 845, बीबीजी काम्बो यूएलडी 945, बीबीजी काम्बो यूएलडी 999, बीबीजी काम्बो यूएलडी 1445, बीबीजी काम्बो यूएलडी 1495, बीबीजी काम्बो यूएलडी 1745 वीडीएसएल, बीबीजी काम्बो यूएलडी 1880, बीबीजी काम्बो यूएलडी 2250, बीबीजी काम्बो यूएलडी 2799, बीबीजी काम्बो यूएलडी 2845 वीडीएसएल, बीबीजी काम्बो यूएलडी 3500, बीबीजी काम्बो यूएलडी 6300, बीबीजी रूरल काम्बो 350, बीबीजी रुरल काम्बो यूएल 650, बीबीजी रुरल काम्बो 999, फ्लैक्सी जनरल काम्बो प्लान 500,फ्लैक्सी जनरल काम्बो प्लान 750, फ्लैक्सी जनरल काम्बो प्लान 1000, फ्लैक्सी जनरल काम्बो प्लान 1250, फ्लैक्सी जनरल काम्बो प्लान 1500 हैं।

मई में नई योजना होगी लांच

बीएसएनएल मई में नया सिम जारी करेगा। यह सिम 81 रुपये का होगा। इस पर 20 पैसे प्रति मिनट बीएसएनएन टू बीएसएनएल और अन्य नेटवर्क पर बात करने पर प्रति मिनट मात्र 35 पैसे खर्चा आएगा। यह लाभ बिना कोई टैरिफ बाउचर डलवाए ग्राहकों को मिलेगा।