कौशांबी: जिले के कोखराज क्षेत्र के भदवां में आज सुबह दुल्हन की विदाई के दौरान फायरिंग में छोटी बहन की गोली लगने से मौत हो गई। इससे हाहाकार मच गया। यह फायरिंग दुल्हन के चचेरे भाई ने ही की थी। घटना की जानकारी होने पर कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची। चचेरा भाई तमंचा समेत मौके से भाग निकला है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। कौशांबी के भदवां निवासी मोहन की बेटी रीता की कल चरवा थाना क्षेत्र के मौली से बारात आई थी। बुधवार की सुबह दुल्हन की विदाई हो रही थी। परिजन विदाई की रस्म अदा कर रहे थे। दरवाजे पर ढोल-तासें के साथ दुल्हन की छोटी बहन सरिता (14) डांस कर रही थी। इसी दौरान चचेरे भाई ने आवेश में आकर तमंचे से फायर कर दिया। तमंचे से निकली गोली सरिता के सीने में लगी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
शादी के दूसरे दिन ट्रेन से कटकर मौत
शादी के दूसरे दिन ही एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। फीरोजाबाद जिले में शिकोहाबाद के मुहल्ला खेडा निवासी राकेश जैन के पुत्र सोनू की 27 अप्रैल को सिरसागंज निवासी दिलीप जैन की पुत्री दीपाली से शादी हुई है। बारात मंगलवार 29 अप्रैल को लौटकर आई थी उसके बाद कल देर रात युवक ने स्टेशन पर जाकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। परिजन रात भर उसकी तलाश करते रहे, सुबह स्टेशन के निकट शव मिला होने की सूचना पहुंचने पर उसकी शिनाख्त हई। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।