एडमिशन में भी चाहिए होगा आधार कार्ड

Uncategorized

aadhaar27फर्रुखाबाद: सरकारी इमदाद के साथ अब छात्रों को प्रवेश के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी। प्रवेश के दौरान की छात्रों को अपने आधार नंबर की डिटेल प्रवेश फॉर्म में देनी होगी। इसके लिए शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है।

अधिकतर सरकारी योजनाओं को अब आधार नंबर से जोड़ा जा रहा है ताकि योजना का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाया जाए। छात्रों के छात्रवृत्ति खातों को भी आधार नंबर से जोड़ा जा रहा है ताकि छात्रवृत्ति में फर्जीवाड़ा रुक सके और कोई छात्रवृत्ति से महरूम न रहे। बेसिक स्कूलों से लेकर उच्च शिक्षा तक आधार कार्ड की जरूरत हर छात्र को होगी। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी शासनादेश में भी स्पष्ट कहा गया है कि प्रवेश फार्म में ही आधार कार्ड नंबर का विकल्प दिया जाए। छात्र को प्रवेश के दौरान ही अपना आधार नंबर कॉलेज को उपलब्ध कराना होगा। बेसिक स्कूलों में भी पंजीकरण के दौरान छात्रों का आधार नंबर जरूरी होगा। इस सेशन से ही इसको लागू कर दिया गया है। हालंाकि प्रक्रिया पूरी तरह से लागू होने में अभी वक्त लगेगा।

बेसिक स्कूलों में लगेगा आधार कार्ड के लिए कैंप

6 से 18 साल की आयु वाले बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तर पर इसकी जिम्मेदारी बीएसए और ब्लॉक स्तर पर यह जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी की होगी। खंड शिक्षा अधिकारी प्रधानाचार्य को निर्देशित कर कैंप आयोजित कराएंगे और सुनिश्चत करेंगे कि सभी बच्चों के आधार कार्ड बनें। इस बाबत शिक्षा निदेशक बेसिक ने शासनादेश जारी किया है।