आशाराम व बौद्ध समर्थको में विवाद

Uncategorized

asharamफर्रुखाबाद: धार्मिक प्रचार वाहन से प्रचार कर प्रचार सामिग्री वितरित कर रहे आशाराम व बौद्ध समर्थको में विवाद हो गया| बौद्ध समर्थको ने आशाराम समर्थको पर महापुरुषो के दुष्प्रचार का आरोप लगाकर मारपीट कर दी| जिसके बाद पुलिस ने नौ आशाराम समर्थको को हिरासत में ले लिया|

शहर कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर मंडी के निकट आगरा से आये आशाराम बापू के अनुयाई गम्भीर, विनय, जयप्रकाश, अक्षय,गोवर्धन, नीरज व वीरेंद्र ने अपनी संस्था की तरफ से प्रकाशित प्रचार सामिग्री वितरित की| जिसमे कबीर, विवेकनंद, बुद्ध सहित कई महापुरुषो के चित्र के साथ आपत्ति जनक भाषा का प्रयोग किया गया था| जिस पर शाक्य उत्त्थान समिति के रामरतन शाक्य न आपत्ति कर दी| मौके पर कई बौद्ध अनुयाई पंहुच गये| जिन्होंने वाहन पर लटके पोस्टर, होर्डिंग जला दिये| आशाराम समर्थको के साथ मारपीट भी कर दी|

घटना की सूचना पुलिस को हुई तो आईटीआई चौकी प्रभारी श्री कृष्ण गुप्ता, आवास विकास चौकी प्रभारी डीसी कुमार, रेलवे रोड चौकी प्रभारी इंद्रपाल सिंह मौके पर पंहुचे और प्रचार कर रहे वाहन के साथ सभी को हिरासत में ले लिया| देर शाम तक कोतवाली में भाजपा नेता रुपेश गुप्ता व रामरतन शक्य शिव शरण शाक्य, बनवारी लाल आदि कोतवाली पंहुचे| दोनों पक्षों म लिखित समझौता पुलिस की मौजूदगी में करा दिया गया|