भूकंप की आशंका से इंटर तक के स्कूल-कालेज दो दिन तक बंद

Uncategorized

akhilesh yadavलखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार से रह-रहकर महसूस किए जा रहे भूकंप के झटकों के चलते सरकार ने किसी अनहोनी की आशंका टालने के इरादे से इंटरमीडिएट तक के कालेज दो दिन के लिए बंद करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर इंटरमीडिएट तक के कालेज व स्कूल सोमवार व मंगलवार को बंद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को जब लगभग पौने बारह बजे भूकंप महसूस किया गया तो स्कूल व कालेजों में अफरातफरी के हालात बनते नजर आए। बच्चों को क्लास रूम से निकाल कर मैदान में एकत्र किया गया। अभिभावक अपने बच्चों की फिक्र में भागते नजर आए। सुरक्षा को लेकर स्कूल और कालेज प्रबंधन भी दबाव में नजर आए। सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि मौसम विज्ञानी इस बात से इंकार नहीं कर रहे हैं कि निकट भविष्य में फिर से भूकंप के झटके लग सकते हैं। इस आशंका के चलते मुख्यमंत्री ने माध्यमिक स्तर तक के सभी स्कूल व कालेज बंद करने के निर्देश दिए हैं।