मजदूर की हत्या, सास,ससुर, पत्नी हिरासत में

Uncategorized

shaiesh mhtayaफर्रुखाबाद:शहर कोतवाली क्षेत्र के पंचालघाट बंदा निवासी मजदूर 28 वर्षीय शैलेश कुमार पुत्र परशुराम की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी| पुलिस ने आरोप के आधार पर मृतक की पत्नी, सास, ससुर को हिरासत में ले लिया|

मूल रूप से कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम जिन्दापुर निवासी शैलेश पूर्व में टैक्सी चलाने का कार्य करता था| लेकिन कुछ समय से उसने टैक्सी चलाना छोड़ दिया था| जिसके बाद वह पेट पालने के लिये मजदूरी करने लगा था| वह अपना गाँव छोड़कर पंचालघाट बंदा में पिछले दो सालो से किराये के मकान में रहा था| उसके साथ उसकी पत्नी स्वीटी के साथ साथ ससुर शिशुपाल, सास गुड्डी भी रहती थी| शैलेश की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी|

मामले की जानकारी होने पर शैलेश के भाई कल्लू, मनमोहन, बहन सुमन मौके पर पंहुची| उन्होंने मृतक की पत्नी स्वीटी पर ही चाय में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया| सूचना मिलने पर सीओ सिटी वाईपी सिंह, कोतवाल आर पी यादव आदि फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पंहुचे| उन्होंने ने आरोप के आधार पर मृतक की पत्नी व सास, ससुर को हिरासत में ले लिया| शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है| कोतवाल आरपी यादव ने बताया की घटना की जाँच की जा रही है, जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी|