कैदी को बनाया लूट का आरोपी,दरोगा निलंबित

Uncategorized

uppफर्रुखाबाद :बीते18 नवंबर 2011 से 23 जनवरी 2015 तक आधा दर्जन से अधिक मामलों में जेल मे बंद कैदी शहर के मोहल्ला सेनापति निवासी लालाराम उर्फ लाला बाथम लूट का आरोपी बनाये जाने के मामले में दरोगा को निलंबित कर दिया है|सीओ मोहम्मदाबाद को प्रकरण में दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध जांच आख्या मांगी है।

नवाबगंज थाने के दरोगा रामआसरे यादव ने जिला जेल में निरुद्ध बंदी को लूट का आरोपी बनाकर चार्जशीट दाखिल करने के मामले का पता एसपी विजय यादव को तब लगा जब उन्हें पत्र द्वारा पीड़ित ने अवगत कराया | मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को दरोगा निलंबित कर दिया। जांच सीओ मोहम्मदाबाद योगेश कुमार को सौंपी है।

लालाराम उर्फ लाला बाथम ने लूट के मुकदमे में आरोप पत्र दाखिल कर झूठा फंसाये जाने के मामले में मंगलवार को जेल से पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा था। आरोप था कि वह 18 नवंबर 2011 से 23 जनवरी 2015 तक आधा दर्जन अलग-अलग आपराधिक मामलों में जेल में बंद था। इसके बावजूद 5 दिसंबर 2014 को नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में उसे आरोपी बना दिया। लालाराम ने भेजे गये पत्र में उसे षडयंत्र के तहत लूट के मुकदमे में झूठा फंसाने के मामले में नवाबगंज थानाध्यक्ष मुकेश यादव, विवेचक रामआसरे यादव, स्वाट टीम प्रभारी बृजेश यादव व सीओ मोहम्मदाबाद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी।