डीआईजी कार्यालय में सिपाही की मौत

Uncategorized

sp-neelaabja-chaudhari33कानपुर : तबादले की अर्जी लेकर आए सिपाही की डीआईजी कार्यालय में हार्ट अटैक से मौत हो गई।
मूलरूप से झांसी के सकरार थाना के लुहारी कस्बा निवासी सिपाही प्रकाश नरायन (53) कन्नौज के विशुनगढ़ थाने में तैनात थे। सोमवार को अपने बेटे अजीत सिंह के साथ वह कानपुर नगर में अपना तबादला कराने के लिए अर्जी लेकर डीआईजी रेंज एन चौधरी के यहां आए थे। मुलाकात न होने पर मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे फिर पहुंचे। डीआईजी उस समय कार्यालय में नहीं थे, जिस पर प्रकाश बाहर बैठकर इंतजार करने लगे।

इसी बीच उनके सीने में तेज दर्द उठा और अचेत हो गए। पुलिसकर्मियों की मदद से बेटा अजीत उन्हें लेकर हैलट पहुंचा जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में डीआईजी हैलट पहुंचे और बेटे को ढांढ़स बंधाया।