वृद्ध की हत्या के आरोपी को मौत के घाट उतार पेड़ पर लटकाया

Uncategorized

nrvir1फर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूटौल निवासी (40)वर्षीय नरवीर का शव मंगलवार को आम के पेड़ पर लटका मिला। मृतक गाँव के ही निवासी नेकराम की वृद्ध पत्नी मालती देवी की वर्ष 2013 में हुई हत्या का आरोपी है| मृतक के भाई ने बदले की नियत से हत्या करने का आरोप लगाया है| पुलिस ने मामले में सुधीर, अनिल उर्फ मुगीर, उदयप्रताप उर्फ आजाद, सुनील उर्फ अंजू व नेकराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है|

बीते सोमवार को नरवीर ट्रेक्टर से थ्रेसिंग करने घर वापस आये और नहाकर घर के बाहर चले गये जिसके बाद उसका कही भी पता नही चला| परिजनों ने उसकी बहुत तलाश की| मंगलवार सुबह गांव के एक बाग में युवक का शव लटका हुआ होने की जानकारी हुई। जिस पर संदेह के आधार पर नरवीर के परिजन भी मौके पर पंहुचे तो उसके शव की शिनाख्त हो गयी| नरवीर का शव उनकी पैंट और प्लास्टिक की रस्सी के फंदे पर लटका हुआ था। फंदे की गांठ पीठ की ओर लगी थी जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि उनकी हत्या कर शव को लटकाया गया है।घटनास्थल पर मृतक की मां सुखरानी, पुत्री निशा(15) व पुत्र सुमित(10) का रो-रोकर बुरा हाल था।

जब आरोपियों को मुकदमा दर्ज किये जाने की भनक लगी तो वह घरो में ताला डाला कर फरार हो गये| पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सोमवार शाम नरवीर को आरोपी दो वर्ष पूर्व मालती देवी की हत्या के मुकदमे में समझौता करने के बहाने घर से बुला ले गये। आरोपियों ने उनके भाई नरवीर की हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया।

दो वर्ष पूर्व हुई थी मालती की हत्या

कायमगंज : ग्राम रूटौल में 15 मई 2013 को नेकराम व नरवीर के बीच नाली के विवाद में मारपीट व फाय¨रग हुई थी। जिसमें नेकराम की पत्नी मालती देवी की गोली लगने से मौत हो गयी थी तथा रीना व संगीता घायल हुई थीं। नेकराम के पुत्र सुधीर ने शीशराम, नरवीर, उदयवीर व लटूरी उर्फ शिवकुमार के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। लटूरी अभी भी जेल में है, 3 आरोपियों की दो माह बाद जमानत हो गयी थी।