केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए छह आइपीएस सूचीबद्ध

Uncategorized

ipsलखनऊ: उत्तर प्रदेश कैडर के छह आइपीएस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए सूचीबद्ध किए गए हैं। अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। 1983 बैच के डीजी राजीव राय भटनागर राज्य सरकार से एनओसी मिलने के बाद केंद्र में तैनाती पा गए हैं। भटनागर को पिछले हफ्ते केंद्र में डीजी सीआइएसएफ बनाया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक भवेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्मिक विभाग से सात आइपीएस अधिकारियों की सूची अग्रसारित की गयी थी। इनमें 1981 बैच के डीजी सिविल डिफेंस कमलेन्द्र प्रसाद, 1983 बैच के आर आर भटनागर और डीजी सुरक्षा गोपाल गुप्ता, 1990 बैच की तिलोत्तमा वर्मा और एमके बशाल तथा 1989 बैच के चंद्रप्रकाश प्रथम हैं। इनके अलावा 1997 बैच के आइपीएस रघुबीर लाल का नाम शामिल हैं। इन अफसरों में आरआर भटनागर को केंद्र में तैनाती पाने का अवसर मिल गया है। बाकी लोगों को अभी यह अवसर नहीं मिल सका है। उल्लेखनीय है कि डीजी कमलेन्द्र प्रसाद कुछ माह पहले ही उप्र लौटे थे लेकिन संकल्प आनंद और उनकी पत्नी की खुदकुशी के बाद लगाये गए आरोपों से विवादित हो गए।

संकल्प आनंद दंपती खुदकुशी में कमलेन्द्र प्रसाद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है। यहां आने के बाद वह डीजीपी बनने की दौड़ में शामिल थे लेकिन एक घटना से बात बिगड़ गयी। डीजीपी सुरक्षा गोपाल गुप्ता भी कुछ माह पहले ही केंद्र से लौटे और यहां उन्हें एडीजी से डीजी पद पर प्रोन्नति मिली। अब वह फिर वापस जाना चाहते हैं।