जुनून और संघर्ष के बल पर प्रधानमंत्री बने थे स्व० चंद्रशेखर

Uncategorized

spaa1फर्रुखाबाद: समजवादी पार्टी के आवास विकास स्थित जिला कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया| नेताओ ने उनके विचार को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया|

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी में बोलते हुए पूर्व मंत्री सतीश दीक्षित ने कहा कि स्वर्गीय चन्द्र शेखर अजीब व्यक्तित्व के धनी थे| उन्होंने इंदिरा गाँधी के तानाशाही की कभी परवाह नही की| वे अपने जूनून के पक्के थे| जिसके डीएम पर ही वह प्रधानमंत्री बने| पूर्व विधायक सुरेश चन्द्र यादब ने कहा कि समाजवादी पार्टी युवाओ की पार्टी है| वे चन्द्रशेखर के जीवन से प्रेरणा ले|

कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विश्वास गुप्ता ने की| संचालन जिला प्रवक्ता मंदीप यादव ने की| इस दौरान ओमप्रकाश शर्मा, शिवपाल सिंह, शिवम् यादव, रामसरन कठेरिया, अजय प्रताप सिंह नीरज गुप्ता संतोष चौधरी, आदि मौजद रहे|

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर