किसान को खाद,बीज,बिजली नही दे रही सरकार

Uncategorized

changresफर्रुखाबाद:(राजेपुर) कांग्रेस नेताओ ने भूमि अधिग्रहण अधिनियम के विरोध में पदयात्रा निकाला जबरदस्त प्रदर्शन किया| जिसमे भूमि अधिग्रहण के साथ-साथ किसानो को मुआवजा व उनकी खाद व बीज की समस्या को की सामने रखा गया|

गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के सचिव कौशलेंद्र यादव ने के नेतृत्व में ग्राम गाँधी से राजेपुर पदयात्रा निकाल कर प्रदर्शन करने के बाद प्रदेश सचिव ने कहा की किसान कालाबाजारी से खाद खरीद रहा है। वही दूसरी तरफ किसान के नुकसान का प्रदेश सरकार मजाक बना रही है सरकार किसानो को मुआवजे के नाम पे 63-100 रुपये के चेक दे रही है| प्रदेश सरकार किसान को समय पर खाद, बीज, बिजली नहीं दे सकती है।

जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा ने कहा कि मनरेगा का पैसा सरकार द्वारा रोक लेने से मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गई है। प्रदेश सरकार राशन कार्ड नहीं बनवा पा रही है। इस दौरान जिला महामंत्री दिनेश अग्निहोत्री, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र नाथ कटियार, ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप अवस्थी, अजय दीक्षित मौजूद रहे।