फर्रुखाबाद : मोहम्मदाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष के पति अशोक कुमार उर्फ ललुआ की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सपा अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष धीरज यादव ने एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर व अन्य वकीलों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक रामभवन चौरसिया को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने पंहुचे धीरज यादव ने एएसपी के सामने ही सीओ मोहम्दाबाद योगेश कुमार पर आरोपी से साठगांठ का आरोप लगाया। सीओ के साथ सपा नेता का विवाद होता देख एएसपी ने मामले को रफादफा कर दिया|
एएसपी को दिए गए ज्ञापन में सपा नेता धीरज यादव ने कहा है की ललुआ उनकी हत्या कराना चाहते हैं। 11 व 14 अप्रैल को उनके ऊपर जानलेवा कर चुके हैं। ललुआ के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों की जानबूझकर गिरफ्तारी नहीं कर रही है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार ना करके जबकि उनकी लाइसेंसी रायफल जमा कराने को दबाव बना रही है | एएसपी ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिये गए हैं।