फर्रुखाबाद: रामपुर कांड के बाद पुरे प्रदेश में बाल्मीकि समाज के साथ-साथ समस्त लोगो में आक्रोश का माहौल है| धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बनाये गये 80 वाल्मीकि परिवारों के समर्थन में प्रदेश में जगह-जगह सरकार की फजीयत हो रही है| लेकिन अभी तक सरकार ने कोई ठोस निर्णय नही लिया है| जिसके चलते प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये हिन्दू माह सभा के साथ बाल्मीकि समाज केलोगो ने आजम खां का पुतला फूंक दिया|
हिन्दू ,महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा व जिलाध्यक्ष मुकेश वाथम के साथ सफाई बाल्मीकि समाज के नेता हरीओम बाल्मीकि के साथ दर्जनों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी| हिन्दू महासभा के जिला कार्यालय पर आजम खां के पुतले का निर्माण कर सभी उसे हाथ में लेकर सपा सरकार व आजम के खिलाफ नारेवाजी करते हुये चौक पर पंहुचे| चौक पर कड़ा विरोध दर्ज कराने के बाद सभी ने अपनी चप्पलो से उनके पुतले की पिटाई की और बाद में आग लगा दी|
शुक्रवार को सभी बाल्मीकि समाज के लोग हिन्दू महासभा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपेगे| सफाई यूनियन के नेताओ ने कहा है की यदि उनकी मांगो पर जल्द विचार नही होता है तो सफाईकमी हड़ताल पर चले जायेगे|