सीएम ने की लोहिया अस्पताल में अबैध बसूली की जाँच

Uncategorized

lohiya-aspatalफर्रुखाबाद: नगर मजिस्ट्रेट पुष्पेन्द्र जैन ने बुधवार को लोहिया अस्पताल पंहुचकर अबैध बसूली की जाँच की| जिसमे उन्होंने पीड़ित के पक्ष में कोई खास निष्कर्ष नही निकाल पाया|

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरामपुर निवासी अरविन्द ने जिलाधिकारी से लोहिया अस्पताल में इलाज के नाम पर नर्स के द्वारा अभद्रता करने व अल्ट्रासाउंड करने के नाम पर सौ रुपये की बसूली करने का आरोप लगाया था| अरविन्द बीते आठ अप्रैल को पीलिया व टीवी से ग्रसित होने के कारण भर्ती हुआ था|

शिकायत की जाँच करने पंहुचे सिटी मजिस्ट्रेट पुष्पेन्द्र जैन ने पीड़ित अरविन्द को बुलाकर नर्सो की पहचान करायी| लेकिन अरविन्द ने आरोपी नर्स के ना होने की बात कही| जिसके बाद सीएम ने सीएमएस से अल्ट्रासाउंड के नाम पर 100 बसूली करने के आरोप के विषय में पूंछा तो सीएमएस ने बताया की अल्ट्रासाउंड की सरकारी फ़ीस ही 100 रुपये है| किसी भी प्रकार की अबैध बसूली नही की गयी| जिसके बाद सीएम बिना कोई निष्कर्ष निकाले लौट गये|