डीसीएम से पत्थर उतारते समय हादसा, मजदूर की मौत

Uncategorized

rajitफर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के जसमाई दरवाजे के निकट एक डीसीएम में लदे पत्थर उतार रहे मजदूर 27 वर्षीय रंजीत पुत्र मोहनेलाल की पत्थर ऊपर गिरने से मौत हो गयी| जबकि उसका दो अन्य साथी घायल हो गये|

रंजीत अपने साथी 18 वर्षीय हुकुम सिंह पुत्र रामोतार निवासी पटपटागंज के साथ डीसीएम पर मजदूरी कर रहा रहा था| डीसीएम से जसमई दरवाजा निवासी कमलेश दुबे के मकान में लगने के लिए सफेद पत्थर आया था| तभी पत्थर उतार रहे रंजीत ने डीसीएम में लगा बांस खीच दिया जिससे पत्थर उसके ऊपर गिर गये और रंजीत समेत उसके कई साथी घायल हो गये| जिसमे रंजीत व हुकुम सिंह को लोहिया अस्पताल लाया गया| चिकित्सको से रंजीत को मृत घोषित कर दिया| जबकि हुकुम सिंह की हालत गम्भीर बनी हुई है|

पुलिस ने रंजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा| परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है|