लिव-इन साथी का भी होगा संपत्‍ति पर हक: SC

Uncategorized

scनई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि लिव इन में साथ रहने वाले जोड़ों को शादी शुदा माना जाएगा। कोर्ट ने कहा कि अगर एक अविवाहित जोड़ा पति-पत्नी की तरह लंबे समय से साथ रह रहा है, तो उन्हें कानूनी तौर पर शादीशुदा माना जाएगा। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि ऐसे दंपत्तियों में से पुरुष साथी की मृत्यु के बाद उसकी संपत्ति पर महिला का भी अधिकार होगा।

जस्टिस एम.वाई.इकबाल और जस्टिस अमितवा रॉय की खंडपीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि ऐसे जोड़ों में खुद के विवाहित नहीं होने की बात साबित करने की जिम्मेदारी जोड़े की होगी। हालांकि कोर्ट ने यह भी कहा कि दंपत्ति में से जो भी खुद के शादीशुदा न होने देने की बाद साबित करना चाहेगा। उसे अदालत में साक्ष्यों के साथ अपना पक्ष सिद्ध करना होगा।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट साल 2010 से ही लगातार लिव-इन संबंध में रहने वाले जोड़ों के पक्ष में फैसला सुनाता आ रहा है। ऐसे संबंधों में रहने वाली महिला को कोर्ट ने लगातार पत्नी का दर्जा दिया है।