29 हजार शिक्षकों की भर्ती पर बनाया दबाव

Uncategorized

tet 7इलाहबाद: 29 हजार शिक्षकों की भर्ती पर नियुक्ति पत्र जारी करने का बनाया दबाव : बेसिक शिक्षा सचिव ने अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा सचिव हीरा लाल गुप्ता के बयान के बाद गणित और विज्ञान के 29334 अभ्यर्थियों की नियुक्ति जल्द कराने के लिए अभ्यर्थियों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि जब अदालती बाधा खत्म हो गई है तो सरकार को नियुक्ति पत्र जल्द देना चाहिए। काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा और लखनऊ में बेसिक शिक्षा के सचिव हीरा लाल गुप्ता से मुलाकात की| अभ्यर्थियों का दर्द यह है कि गणित और विज्ञान विषय के शिक्षकों की भर्ती में काउंसिलिंग के दौरान उनके मूल प्रमाणपत्र जमा कराए जा चुके हैं। इस वजह से वह पिछले आठ माह से किसी अन्य भर्ती के लिए आवेदन भी नहीं कर सकते। उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी इसके लिए पत्र लिखा है। अभ्यर्थियों के अनुसार खुद विभागीय सचिव ने जब यह कहा है कि भर्ती में कोई बाधा नहीं है तो उन्हें जल्द जरूरी कदम उठाने चाहिए।

अभ्यर्थियों के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस बारे में शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। दूसरी ओर लखनऊ में बेसिक शिक्षा सचिव ने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल को नियुक्ति पत्र देने के संदर्भ में कोई आश्वासन देने से इनकार कर दिया।