15 में रचा इतिहास, 19 में लिया संन्यास!

Uncategorized

gibson_yorkनई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर, शाहिद अफरीदी, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने कम उम्र में ही सफलता हासिल कर शोहरत के झंडे गाड़ दिए। लेकिन इंग्लैंड के एक क्रिकेटर ने कम समय में ही मिली शोहरत को एक झटके में खुद से दूर कर हर किसी को हैरत में डाल दिया है।

इस क्रिकेटर ने महज 15 साल की उम्र में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाकर सुर्खियां हासिल की और अब 19 की उम्र में अचानक संन्यास की घोषणा कर दी। इस युवा क्रिकेटर का नाम है बार्नी गिब्सन। अप्रैल 2011 में बार्नी ने इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में इतिहास रचा था। उस दिन 15 साल 27 दिन की उम्र में यॉर्कशायर के लिए काउंटी क्लब का अपना पहला मैच खेलकर इंग्लैंड में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे।

लेकिन जब उनका करियर शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा था तभी अचानक उन्होंने चौंकाने वाला फैसला ले डाला। बार्नी ने महज 19 की उम्र में यॉर्कशायर क्लब के साथ अपने करार को खत्म कर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। बार्नी ने 11 साल की उम्र में यॉर्कशायर क्लब से नाता जोड़ा था।

बताया जा रहा है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज बार्नी नया करियर बनाना चाहते हैं। वह क्रिकेट में अपना भविष्य नहीं देखते। उनका कहना है कि ये फैसला बेहद कठिन था लेकिन परिवार के समर्थन के बाद उन्होंने ये फैसला ले लिया।