बीजेपी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओ की अनदेखी का मुद्दा उठा

Uncategorized

bjp 123फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के 35 स्थापना दिवस पर आयोजित बैठक में पार्टी के इतिहास पर तो प्रकाश डाला ही गया साथ ही साथ कार्यकर्ताओ की अनदेखी का मुद्दा उठा|

आवास विकास स्थित ब्रह्मदत्त द्विवेदी फाउंडेशन में आयोजित स्थापना दिवस पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत ने की| इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने कहा की भारतीय जनता पार्टी आने वाले विधान सभा चुनाव में चारो विधान सभाओ पर अपनी जीत हासिल करेगी| क्षेत्रीय सदस्यता प्रमुख सत्यपाल सिंह ने कहा की जो लोग मिडिया में माध्यम से अपना आक्रोश दिखा रहे है| उन्हें पार्टी के दायरे में रहकर बात रखनी चाहिए| कोई समस्या है तो उसे मिलकर खत्म किया जा सकता है| भास्कर दत्त द्विवेदी ने कहा कि पार्टी में किसी भी कीमत पर कार्यकर्ताओ की अनदेखी नही होंनी चाहिए| किसी भी कार्यक्रम से पूर्व पार्टी के पदाधिकारियों व नेताओ को पहले से ही सूचित किया जाना चाहिए|

शैलेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि पार्टी की बैठक व कार्यक्रमों में भीड़ नहीं आ रही है। कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है। जिले के वरिष्ठ नेताओं को इस पर मंथन करना चाहिए। यदि यही हाल रहा तो आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी चारों सीटें हार जायेगी। वरिष्ठ नेता टिकट तो ले आयेंगे, लेकिन चुनाव नहीं जीत पायेंगे।

कार्यक्रम में डॉ० राजेश्वर सिंह, कुलदीप गंगवार, राजीव सिंह, संजीव गुप्ता, प्रदीप सक्सेना, ममता सक्सेना, रुपेश गुप्ता संदेश राजपूत, शिवांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे| कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विमल कटियार ने किया|